
चिरकुंडा।चिरकुंडा भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता द्वारा स्वघोषित बरबेंदिया पूल शिलान्यास कार्यक्रम में रविवार को भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला मंत्री अनिल यादव के नेतृत्व में चिरकुंडा स्थित तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी से बाइक जुलूस बरबेंदिया पहुँचा । बाइक जुलूस में जिला मंत्री अनिल यादव,संदीप अग्रवाल,इरफान अहमद खान, अरविंद सिन्हा, मुकेश साव, राहुल राय, संदीप यादव, राकेश मौर्या, अभिमन्यु कुमार, विजय राय, मंटू यादव, राजीव यादव, मलय सिंह, काशी साव, सुखमय, राहुल यादव, सिकंदर, पलटू चौहान , रामजी पांडे, अंकित यादव, युवराज यादव, राजेश, गोविंद, लालू, लाल, डब्लू , राहुल, अनंकु, अमन सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजुद थे ।
