चिरकुंडा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नेहरू रोड चिरकुंडा में तीन दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग दर्शन एवं दिव्य अनुभूति कार्यक्रम का प्रदर्शनी के साथ समापन हुआ।मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डीवीसी पंचेत के प्रोजेक्ट हेड व सीनियर जीएम रवि रंजन शर्मा ने शिव बाबा का ध्वज फहराया।सेंटर में प्रदर्शनी के माध्यम से शिव और शंकर में क्या अंतर है लोगों को समझाया गया।सेंटर के उषा दीदी ने शिव ज्योर्तिलिंग के बारे में बताई कि यह रचयिता है इन्हे परमात्मा देवादिदेव महादेव कहा गया है और शंकर आकारि देवता हैं रचना हैं।शिव परमधाम निवासी हैं जबकि शंकर सुक्ष्म वतन ब्रह्मलोक निवासी हैं।मौके पर कोलकत्ता के हिरनमय भाई,निवेदिता बहन,सेंटर के प्रमुख अर्चना दीदी,जीतेन्द्र भाई,जोगेन्द्र भाई,मुकेश पाण्डेय,रघुपति,अजय,नन्दु,राजेश भाई सहित सेन्टर के भाई व बहन मौजुद थे।
