
रानीगंज/ रानीगंज कोलफील्ड क्लब के तत्वाधान में रानीगंज रेलवे मैदान में एकदिवसीय ऑल इंडिया वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उद्योगपति एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं झंडा तोलन करके प्रतियोगिता का उद्घाटन किया एवं कहा कि वॉलीबॉल टूर्नामेंट पूरे भारत स्तर का आयोजन किया जाना रानीगंज शहर में काफी गर्व की बात है क्योंकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की इस क्षेत्र में काफी कम देखी जाती है। उन्होंने कहा कि 13 वर्षों से खेल प्रेमी रामाश्रय सिंह एवं जातो सिंह की स्मृति में यह खेल का आयोजन किया जाता है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी टिंकू बजाज ने कहा कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता देखने के लिए हजारों दर्शक पहुंचे हैं विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी यहां उपस्थित हुए हैं एवं या खेल काफी रोचक है। आयोजक कमेटी की तरफ से अनिल कुमार सिंह, पप्पू सिंह ने कहा कि इस खेल को देखने के लिए रात भर दर्शकों मैं काफी उत्साह देखा जा रहा है सभी तरह के इंतजाम यहां किए गए हैं ताकि किसी को कोई असुविधा मत हो। रानीगंज शहर का ऐतिहासिक टूर्नामेंट कहा जाता है पूरे शहर के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
