
कोलकाता/हुगली : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ‘सांस्कृतिक समारोह समिति हिंदमोटर’ द्वारा भव्य शिव की बारात यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में हुगली जिला हिंद मोटर क्षेत्र के लगभग 1000 शिव भक्त शामिल हुए और यात्रा को सफल बनाया। यात्रा हिंद मोटर के विभिन्न मार्गों से होते हुए शंकर भवन में प्रवेश किया। इस यात्रा में शिव जी का रूप धरे व्यक्ति, नारद, नंदी, भूत, शिव के गण एवं डमरू, झाझ, बैंड एवं तासा के साथ भी शिव के आराधक उपस्थित रहे। शिवजी की बारात की अगुआई उत्तरपाड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष श्री दिलीप यादव ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में 7 न. वार्ड के पार्षद श्री अजय सिंह ‘मार्शल’ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजन में विक्की काबरा, संदीप शर्मा, मोहन रजक, नरेंद्र नरेडी, अरविंद मिश्र रहे। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में दयानंद चौधरी, कैलाश लोहिया, अशोक जैन, राजेश गोयल, सत्यनारायण केडिया, राज कुमार कड़ेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रभु दयाल बरबाड़िया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए श्री शशिकांत नरसारिया नें ‘भद्रकाली श्री शंकर विद्यालय के छात्र जिन्होंने बैंड बजा कर बारात को मंत्रमुग्ध किया उन्हें एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विश्वजीत साव को हार्दिक धन्यवाद किया।
