दक्षिणेश्वर ; इस आध्यात्मिक आयोजन के प्रधान वक्ता मास्टरजी राजेश कामरा थे | उन्होंने कहा कि दक्षिणेश्वर मंदिर के प्रांगण में श्री रामकृष्ण और माँ शारदा के द्वारा लोगों को एक सकारात्मक ऊर्जा मिलती है | उन्होंने लोगों को जीवन में तनाव कम करने के कई उपाय बताये और पूजा करने आए श्रद्धालुओं से ज्ञानवर्धक चर्चाएँ भी साझा की जिससे उन्हें जीवन में आनेवाली कई परेशानियों में मदद व अपना भविष्य बेहतर बनाने में सहयोग मिलेगा | राजेश कामराजी ने अपने प्रवचन में कहा कि मोह- माया मनुष्य की सबसे बड़ी कमजोरी है | कार्यक्रम में दक्षिणेश्वर मंदिर के ट्रस्टी भी मौजूद थे | उन्होंने मास्टरजी का अंग- वस्त्र और माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया |
