
जामुड़िया। ईसीएल के सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय अंतरक्षेत्रीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन बुधवार की शाम को सम्पन हुआ। जिसमे ईसीएल मुख्यालय सहित कंपनी के सभी क्षेत्रों के टीमों ने भाग लिया। इस शतरंज प्रतियोगिता मे ईसीएल बांकोला क्षेत्र के महमुद शेख एवं ईसीएल झांझरा क्षेत्र श्री एम. एन मुखर्जी उप विजेता। विजयी प्रतिभागियों को श्री राहुल सरकार,अपर महाप्रबंधक, सतग्राम श्रीपुर क्षेत्र ने पुरुस्कृत किया और बधाई दी।
