
रानीगंज/मारवाड़ी युवा मंच के वर्ष 2024/25 का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार 7 मार्च को लायंस क्लब के हाल में होगा। इंस्टॉलेशन ऑफिसर का दायित्व चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं लायंस क्लब के पदाधिकारी सपन लोयलका नई टीम के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराएंगे। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे रानीगंज के ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर चिततोश मंडल एवं रानीगंज थाना के आईसी विकास दत्त मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। संस्था के सलाहकार राजेश जिंदल ने कहा कि राष्ट्रीय संस्था मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज के सदस्य निरंतर सेवा के कामों में आगे रहते हैं यही वजह है कि रानीगंज मारवाड़ी युवा मंच का नाम पूरे राष्ट्र स्तर पर है। नए अध्यक्ष प्रतीक मोर, महासचिव अंशु काजोड़ियां एवं कोषाध्यक्ष अमित बजाज एवं उनकी टीम के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा।
