
आसनसोल। आसनसोल लोकसभा अंतर्गत जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्रीपुर इलाके के 50 से अधिक युवाओं ने आज आसनसोल के कुमारपुर में स्थित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) पार्टी कार्यालय मे पश्चिम वर्धमान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर मोहम्मद ओवैसीन, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद रिजवान, बरकत हुसैन सहित 50 युवाओं ने जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के हाथों से पार्टी का झंडा थामकर एआईएमआईएम में शामिल होने का फैसला लिया। इस संदर्भ दानिश अजीज ने कहा कि आज पश्चिम बर्दवान जिला ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के लिए बेहद खुशी का लम्हा है। जामुड़िया क्षेत्र के 50 से अधिक युवाओं ने बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में यह युवा इस क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे और इसे उस मोकाम तक ले जाएंगे जिसकी उनको उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में लोग एकजुट हो ताकि राजनीति के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की जा सके।
