
रानीगंज/बहुला के पुरुष महिलाएं श्याम भक्तों ने 3:30 घंटे पैदल निशान यात्रा करके रानीगंज के श्याम मंदिर में पहुंचे। जहां भक्तों ने पूजा अर्चना किया। श्याम भक्त बबीता अग्रवाल एवं कीर्ति अग्रवाल ने बतलाया कि सुबह बहुला से पैदल निशान यात्रा लेकर हम लोग रानीगंज के लिए रवाना हुए पूरे मार्ग पर श्याम बाबा की भजनों पर हम लोग इतने मुग्ध रहें कि हमें एहसास ही नहीं हुआ कि कैसे समय बीत गया एवं हम रानीगंज के श्याम मंदिर पहुंच गए यहां पर इस तरह का जागृत श्याम मंदिर में पूजा अर्चना करके हमें ऐसा लगा जैसे कि हम राजस्थान के खाटू मंदिर आए हुए हो। हारे के सहारा श्याम बाबा सभी भक्तों की पुकार तुरंत सुनते हैं एवं दुखों का निवारण करते हैं मनोकामना भी तुरंत पूरी होती है। इस मौके पर श्याम भक्त अजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मोहन अग्रवाल ,शंभू अग्रवाल एवं अन्य श्याम भक्तों ने बतलाया कि रानीगंज श्याम बाल मंडल की तरफ से हम लोगों को सम्मानित भी किया गया हम लोगो का जीवन धन्य हो गया है। रानीगंज के श्याम भक्त पवन केजरीवाल, संदीप शर्मा एवं अन्य भक्तों ने बतलाया कि श्याम बाबा के भक्त निशान यात्रा लेकर पैदल रानीगंज के श्याम मंदिर पहुंचे हैं उनका स्वागत हम लोग करते हैं
