। रानीगंज/ सिख आईपीएस अधिकारी को भाजपा के आंदोलन के दौरान खालिस्तानी कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सिख समुदाय में भारी आक्रोश है पूरे बंगाल में सिख समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। रविवार को बहुला ,गायघाटा के सिख समुदाय के द्वारा एक प्रतिवाद रैली निकाली गई। सरदार तरसेम सिंह ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास रहा है दूसरे धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी। सिखों का इतिहास ही कुर्बानी रहा है दूसरों की सेवा में सबसे आगे सिख रहते हैं। गौरतलब है कि भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने संदेशखाली में कार्यकर्ताओं रोकने पहुंचे एक पगड़ीधारी आईपीएस अधिकारी को कथित तौर पर ‘खालिस्तानी’ कहकर निशाना साधा। इस अवसर पर सोना सिंह ,राजा सिंह, सतपाल सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सिख समुदाय के लोग कोलकाता और आसनसोल की ओर सड़क पर उतर चुके हैं एवं इस घटना को लेकर भाजपा के हाईकमान नेताओं से माफी जल्द से जल्द मांगने को कहा है। घटना को लेकर देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
