कुल्टी।कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर के चीनकुड़ी तीन नंबर पूजा मैदान में चीनकुड़ी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चीनकुड़ी एंबीशन क्रिकेट अकादमी की ओर से किया गया।
जिसे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी रोहित नोनिया , नियमापुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम रोहित नोनिया और अखिल मुखर्जी द्वारा बेड , बोल खेल कर खेल का शुभारंभ किया गया। जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया है । प्रत्येक मैच 10 ओवर खेला जाएगा। वहीं मुख्य अतिथि रोहित नोनिया ने कहा की खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है ।जिससे हमारी शारीरिक और मानसिक विकास होता है । बच्चो का खेल से मानसिक और शारीरिक वृद्धि होती है। समाज में प्रेम भावना ओर सामाजिक भाईचारा का विकास होता है।
खेल के प्रति हमारे राज्य की मुख्यमंत्री और हमारे नेता अभिषेक बनर्जी द्वारा खेल को हमेशा प्रोत्साहित किया जाते रहा है । हमारे तृणमूल सरकार हमारे नेता व कार्यकर्ता द्वारा प्रायः खेल का आयोजन किया जाता हैं। आज रविवार को चीनकुड़ी एंबीशन क्रिकेट अकादमी द्वारा प्रीमियम लीगल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया , मैं आशा करता हूं कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में आयोजन किया जाएगा, जिससे सामाजिक विकास और चेतना क्षेत्र में अधिक बढ़े गा और अपराधी घटना क्षेत्र में काम हो गा। मौके पर अतिथि के रूप में विनोद साव,धर्मवीर दनोनिया सरवन नोनिया, अनिल सिंह, राकेश नोनिया, उपस्थित रहे वही क्लब की अध्यक्ष रतन सिंह सचिव चंद्रशेखर यादव विकास नोनिया ,जयप्रकाश सुजीत घोषाल, रवि राउत, शाकिर खान , इत्यादा का बड़ा योगदान रहा।
