कुल्टी। कुल्टी विधानसभा में युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल देर शाम लोकसभा चुनाव के लिए दीवार लेखन के साथ प्रचार शुरू किया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के कुल्टी ब्लॉक के टी एम वाई सी के उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव ने कहां की लोकसभा चुनाव काफी नजदीक आ गया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा का नाम सामने लाया है जिससे युवा तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्यों में उत्साह का माहौल है अगली बार भी शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग 3 लाख वोटो से जीत हासिल की थी और इस बार भी हम लोगों का लक्ष्य है कि 3 लाख वोट से जीत हासिल करना है। इसलिए आज से दीवार लेखन के साथ इस चुनाव का प्रचार शुरू हुआ। तृणमूल युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता इस दौरान उपस्थित थे।