शमसान काली मंदिर मे दो दिवसीय वार्षिक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

 

कुल्टी। कुलटी विधानसभा इलाके के सीतारामपुर लोको विदाईगढ़ स्थित शमसान काली मंदिर मे हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिस कार्यक्रम मे तृणमूल के पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया, उनके सहयोगी बिनोद शाव, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, सभी ने मंदिर मे विधिवत माँ समसान काली की पूजा कर मंदिर परिसर मे हो रही 24 घंटा हरी कृतन मे भाग भी लिया, इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर पूरा सीतारामपुर इलाका हरे राम हरे कृष्ण के वाणी से गूंज उठा, जिससे इलाके का पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया, पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया ने कहा की वह समाज से जुड़े हर तरह के कार्यक्रमो से जुड़े रहने की कोसिस करते हैं चाहे वह किसी भी जाती धर्म का कोई धार्मिक कार्यक्रम क्यों ना हो, साथ मे उन्होंने यह भी कहा की वह अक्सर सीतारामपुर स्थित शमसान काली माता मंदिर को खुदको जोड़कर रखते हैं और हर वर्ष आयोजित होने वाली इस वार्षिक कार्यक्रम मे किसी भी हाल मे उपस्थित होते हैं, उन्होने कार्यक्रम आयोजक कर्ताओं से कहा की उनको कार्यक्रम आयोजित करने व मंदिर से जुड़े किसी भी सजयोग की जरूरत पड़े वह उन्हें जरूर याद करें वह मंदिर के सहयोग के लिये निस्वार्थ तत्पर रहेंगे, वहीं कार्यक्रम आयोजक कर्ताओं की मंडली संतोष महतो, अशोक राय, दिलीप रजक, राजेंद्र रजक ने रोहित नोनिया के द्वारा दिए गए इस बयान की खूब सराहना की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *