आसनसोल, 10 फरवरी 2024 :पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री चेतना नंद सिंह ने आसनसोल स्थित इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर (ईएलटीसी) का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चालक दल के सदस्यों के साथ बातचीत की, उनके ज्ञान के स्तर की जांच की और विश्व स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र की तरह प्रशिक्षण केंद्र को बेहतर बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए।

इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष भारद्वाज, सीनियर डीईई (ओपी), सीनियर डीईई (टीआरएस) और अन्य नामित शाखा अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षक मंडल रेल प्रबंधक के साथ उपस्थित थे।
