रानीगंज(संवाददाता)। श्री श्याम बाल मंडल की ओर से पिछले 2 वर्षों के बाद धूमधाम के साथ वार्षिक श्री श्याम महोत्सव का आयोजन श्री श्याम बाल मंडल के द्वारा किया गया खाटू वाले श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार,अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग,सवामनी के साथ गणेश जी के बंदना के साथ कीर्तन प्रारंभ किया गया वहीं दूसरी ओर बर्दवान से आसनसोल के श्याम भक्तो के द्वारा आयोजित पदयात्रा का स्वागत श्री श्याम बाल मंडल के सदस्यो के द्वारा किया गया पद यात्रा में राजस्थान के सूरजगढ़ मंदिर के प्रमुख पुजारी हजारी मल जी महाराज उपस्थित थे । हजारी मल जी ने कहा कि हारे के सहारा बाबा श्याम सबकी सुनते हैं। भारत की धरती भक्तों गुणी मुनि ऋषि संत महाशक्ति है प्रभु ने हम लोगों को सहायता की है। इस अवसर पर रानीगंज बाल मंडल की ओर से कोलकाता के भजन सम्राट सौरभ शर्मा ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिए । संयोजक मंडल की ओर से विष्णु खेतान ने बताया कि रानीगंज में भी बाबा श्याम का भव्य मंदिर जल्द तैयार होने वाला है पिछले 2 वर्षों से मंदिर निर्माण कार्य चालू है बाबा श्याम की कृपा से हम लोग कोरोणा नियम के तहत आयोजन किया है।