आसनसोल (संवाददाता): पश्चिम बंगाल सरकार मुख्यालय नवाना के सभागार में माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल औद्योगिक संवर्धन बोर्ड की बैठक हुई जिसमें उद्योग तथा व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) पश्चिम बंगाल के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने भाग लेते हुऐ कहा की राज्य में एमएसएमई के लिए एक अच्छी औद्योगिक नीति है लेकिन बड़े उद्योग के लिए कुछ भी नहीं है, बड़े उद्योग राज्य को भारी राजस्व प्रदान करते हैं। अग्रवाला ने राज्य कि मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया कि राज्य में बड़े उद्योगों के पंजीकरण के लिए एक खिड़की खोलने और एक उपयुक्त प्रोत्साहन योजना की घोषणा करने के लिए कदम उठाएँ।
अग्रवाला ने कहा कि बंगाल सरकार की ओर से एमएसएमई को “बंगश्री” योजना के तहत विभिन्न प्रकार की सब्सिडी मिल सकती है। एमएसएमई का मतलब 50 करोड़ रुपये के निवेश तक के उद्योग हैं।
बड़े उद्योगों के पंजीकरण के लिए कोई योजना नहीं है और इस प्रकार विभिन्न प्रोत्साहनों के लिए पात्र नहीं हैं जैसे:
बिजली शुल्क की छूट
एसजीएसटी का रिफंड
ब्याज आदि पर छूट जैसी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। राज्य की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने कहा कि वे इस मामले में संबंधित अधिकारियों से विचार विमर्श कर पहल करेगी।