रानीगंज(संवाददाता): पल्स पोलियो को लेकर रानीगंज ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ सेंटर मैं दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ब्लॉक प्रायमरी हेल्थ के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी से पूरे भारतवर्ष पर पल्स पोलियो दिवस अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत आज पंचायत क्षेत्र के 6 ब्लॉक के नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न घरों में जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देंगी इसके अलावा ट्रेन में एवं बस में सवार करने वाले महिलाओं के बच्चों को भी पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी उन्होंने कहा कि देश से पोलियो लगभग समाप्त हो चुका है लगातार पल्स पोलियो अभियान चलाकर पूरे भारतवर्ष से इस रोग को दूर किया जाएगा।