रानीगंज/ सुरक्षा एवं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से तखत श्री हरमंदिर साहिब पटना के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह जी एवं हेड ग्रंथि ज्ञानी गुरदयाल सिंह को सम्मानित किया जाएगा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि 24 जनवरी को जत्थेदार साहिब जी को सम्मानित किया जाएगा एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अमृतसर अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार, आनंदपुर साहिब के जत्थेदार को सम्मानित किया जा चुका है। हमारे समाज के सर्वोच्च पदाधिकारी को सम्मानित करके हम खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।