रानीगंज/ सिखों के दसवें गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 357 वा प्रकाश उत्सव के अवसर पर तखत श्री पटना हरमंदिर साहिब के मैनेजिंग कमेटी के पदाधिकारी सरदार हरपाल सिंह जोहल ने सेवा का अभूतपूर्व कार्य किया। देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सिख संगत उपस्थित हुए। पश्चिम बंगाल क्षेत्र के बरनपुर के सरदार हरपाल सिंह जोहल ने पश्चिम बंगाल सिख संगत के रहने की व्यवस्था में काफी मदद की पश्चिम बंगाल के सिख समाज उनके प्रति कृतज्ञ हैं पश्चिम बंगाल के विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारियों ने सरदार हरपाल सिंह जी को धन्यवाद दिया है। पश्चिम बंगाल से कई हजार सिख संगत साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के जयंती प्रकाश पर्व पर पटना साहिब गए थे। हरपाल सिंह ने बतलाया कि गुरु घर की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है प्रयास कर रहा हूं कि निरंतर गुरु घर की सेवा में लगा रहूं। प्रकाश पर्व पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित हुए ।