आसनसोल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे राज्य में ब्लॉक स्तर पर सांप्रदायिक सौहार्द निकली जा रही है। इसी क्रम मे सोमवार आसनसोल उत्तर ब्लॉक एक के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी के नेतृत्व में सांप्रदायिक सौहार्द रैली निकाली गई। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या मे तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं समर्थक इस रैली मे शामिल हुए। रैली आसनसोल के गिरजा मोड़ से शुरू होकर जीटी रोड होते हुए राहा लेन तृणमूल कार्यालय के सामने समाप्त हुई। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के महिला संगठन, तृणमूल अल्पसंख्य सेल, तृणमूल लीगल सेल, टीएमसीपी सहित युवा तृणमूल के सदस्य शामिल थे। मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश अनुसार यह रैली निकाली गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य सभी धर्म के लोगों के लिए है। यहां पर सभी धर्मों के लोग सुख शांति से रहते हैं। यहां पर धार्मिक विभाजन की कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी यही संदेश है कि सभी लोग मिलजुल कर रहे हैं। उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया। मौके पर एमएमआईसी राजेश तिवारी, पार्षद रणवीर सिंह, शंपा दा, तृणमूल नेता भानु बोस, अभिनव मुखर्जी, विश्वरूप राय चौधरी(किंग), मंजू प्रसाद, संजीत राय सहित अन्य उपस्थित थे।