कुल्टी(संवाददाता) :- आसनसोल नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड संख्या 16 की तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी मुनमुन मुखर्जी के समर्थन में राज्य के पीडब्ल्यूडी और कानून मंत्री मलय घटक ने प्रचार किया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के साथ बेईमानी कर जो लोग नगर निगम चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रहे हैं, चुनाव के बाद पार्टी उनके खिलाफ कड़ी कारवाई करेगी। उन्होने साफ शब्दो में कहा पार्टी के साथ बेईमानी बर्दाश्त नहीं कि जा सकती हैं। इसके साथ ही मंत्री मलय घटक ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वालों को भी कड़ा संदेश दिया और कहा कि जो लोग ये सोच रहे हैं कि निर्दलीय चुनाव जीतकर बाद में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विधान उपाध्याय समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।