कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर राज्यपाल को ब्लॉक कर दिया है लेकिन दोनों के बीच जुबानी जंग नहीं थम रही। गुरुवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों के साथ प्रशासनिक बैठक में ममता ने पूर्व मेदिनिपुर के एसपी से सरेआम पूछा कि क्या राज्यपाल उन्हें फोन करते हैं या नहीं। इसका वीडियो भी राज्यपाल ने ट्वीट किया है और ममता की भाषा और रुख पर सवाल उठाया है। जो वीडियो राज्यपाल ने ट्विटर पर डाला है उसमें सुना जा सकता है कि मुख्यमंत्री एसपी से पूछते हैं कि क्या तुम्हें राज्यपाल फोन करते हैं? इसके जवाब में एसपी कहते हैं नहीं मैडम। तब ममता कहती है कि अगर फोन भी करते होंगे तो तुम यहां बताओगे नहीं। तुम अच्छा काम करते हो इसलिए तुम्हें वहां भेजा है। किसी तरह के राजनीतिक दबाव में आना मत। कोई फोन करे तो डरना मत। कोई समस्या हो तो मुझे फोन करके बताना। इसके जवाब में एसपी जी मैडम जी मैडम करते हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल खड़ा करते रहते हैं ट्विटर के जरिए वह लगातार सवाल उठा रहे थे जिसके बाद ममता ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है।