चितरंजन(संवाददाता) :-रूपनारायणपुर में ग्रीन पाक के पास बंगाल-झारखंड सीमा पर एक कुएं से 8 साल के बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. स्थानीय लोग इस 8 साल के बच्चे की मौत को सामान्य नहीं मान पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में उसकी हत्या की गई है। हालांकि पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक पुलिस मौत का कारण नहीं बता सकी। हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्चे के पेट में पानी नहीं था और ऐसे में उन्हें लगता है कि उसे जान से मारने की धमकी सच हो सकती है. पता चला है कि रूपनारायणपुर के पास हलुदकनाली क्षेत्र का 8 वर्षीय उमेश यादव 3 फरवरी से लापता है. उसके पिता नरेश यादव व परिवार के सदस्य न्यू मार्केट व रूपनारायणपुर थाने समेत अन्य स्थानीय इलाकों में उसकी तलाश कर रहे हैं. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच, आज सुबह दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाके में एक कुएं में एक बच्चे का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने नरेश बाबू के घर संदेश भेजा. उन्होंने वहां जाकर बच्चे की पहचान की। शव को थाने ले जाने के बाद मिहिजाम पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने की पहल की. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कहा कि वह इस संबंध में विशेष कार्रवाई करेगी।