कोलकाता : पश्चिम बंगाल के खाद्य मंत्री रथीन घोष की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में चल रही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशासनिक बैठक में शामिल होने के लिए वह जा रहे थे। उसी समय पीछे से उनकी गाड़ी में एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मार दी। उनकी जान बाल बाल बची है। पुलिस ने बताया कि वीआईपी रोड के रघुनाथपुर इलाके में अचानक मंत्री के काफिले में शामिल पायलट कार को पीछे से एक दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी। उस पायलट कार के ठीक आगे मंत्री की गाड़ी थी जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि मंत्री की गाड़ी टकराते- टकराते बची है और अचानक ब्रेक लगने की वजह से उन्हें हल्की चोट आई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद बागुईहाटी थाने के पुलिस मौके पर पहुंची। पीछे से टक्कर मारने वाली गाड़ी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है।