बराकर(संवाददाता): आसनसोल नगर निगम चुनाव में गुरुवार को पश्चिम बंगाल भाजपा विरोधी दल के नेता व विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने कुल्टी के डिसरगढ़ में भाजपा प्रार्थियो के समर्थन में किया चुनावी प्रचार एव पथ सभा की । इस दौरान डिसरगढ़ सुभाष मोड पर शुभेन्दु के काफिले का जोरदार तरीके से सम्मान किया गया। जहा भाजपा प्रार्थी अभिजीत आचार्य इंद्राणी आचार्य व राजीव बाउरी ने अथितियों को माल्या अर्पण किया। इसके पूर्व शुभेन्दु ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मुर्ती पर माल्या अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित भाजपा कर्मियों एव स्थानीय लोगो को संबोधित करते हुऐ भाजपा के विधायक बिरोधी दल नेता शुभेन्दु अधिकारी ने तृणमूल पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के कुल्टी में पीने के पानी को लेकर निगम कभी सचेत नही रहा। प्रत्येक चुनाव में इसे अपना मुद्दा बनाया परंतु जनता की भावनाओ को ठेश पहुचाने में कभी कोई कसर नही छोड़ी। उन्होंने तृणमूल को तोलामूल पार्टी की संज्ञा देते हुऐ कहा कि आसनसोल और कुल्टी के अलावा और भी कई जगहों को तृणमूल सरकार द्वारा नज़राना दिया जाता रहा। कुल्टी की जनता जागने से यहा आपने बीजेपी के विधायक को जीत दर्ज कराई। ठीक इसी तरह कुल्टी से नगर निगम को 28 सीटो में से 28 सीट भाजपा की झोली में देने का कार्य करे। जो कुल्टी की जनता कर सकती है। वही उन्होंने पुलिस को भी आड़े हाथों लेते हुऐ कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में मैं जहा जाता हूं वहा की पुलिस मुझे रोकने का प्रयाश करती है। यहा भी पुलिस रोकने का प्रयाश करती परंतु यहा की जनता के सामने कुछ भी नही कर पाई। जिस मुख्यमंत्री को हमने नन्दीग्राम से हराकर भेज दिया। उसकी पुलिस हमे क्या रोक पाएगी। इस दौरान बिरोधी दल नेता के साथ दुर्गापुर के विधायक लक्षमण घुरैई, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे,अमित गोराई, युवा मोर्चा के अर्जित राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।