रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से नववर्ष 2022 का कैलेंडर लांच किया । चेम्बर के पदाधिकारियों ने कैलेंडर जारी किया। इस मौके पर रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि हमारी परंपरा रही है रानीगंज चेंबर के सदस्यों एवं व्यवसायियों के हित में काम करने की। लेकिन सामाजिक कार्यों में भी हमारी अहम भूमिका रही है हम लोग यहां के तमाम लोगों को अपने साथ जोड़े रखने का प्रयास करते हैं। उनके भी दुख सुख में हम साथ होते हैं। व्यवसाई शक्ति ही हमारी शक्ति है। इस अवसर पर सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान, ओम प्रकाश बाजोरिया, विजय कुमार खेतान, मनोज केशरी, अरूमय कुंडू, रमेश लोयलका व राजीव बाजोरिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।