कोलकाता, रविवार १७ दिसंबर, लिलुआ स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी के गौशाला के प्रांगण में सोसाइटी बेनिफिट सर्कल एवं महावर वैश्य संघ के संयुक प्रयास से निःशुल्क चश्मों का वितरण सुचारू रूप से संपन्न हुआ। ज्ञात रहे की इसी स्थान पे २७ नवंबर को निःशुल्क चक्षु , मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ था। उसी कड़ी में १७ दिसंबर रविवार प्रातः ११:३० बजे से २९२ व्यक्तियों को निःशुल्क चस्मे वितरण किए गए। साथ ही ४८ रोगियों के लिए चक्षु ऑपरेशन निश्चित हुआ। सोसाइटी बेनिफिट सर्किल गत ६५ वर्षों से विभिन्न सामाजिक सेवा कार्यों में संलग्न है जिसमे चिकित्सा का छेत्र प्रमुख है। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में यह शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जिसमे प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोएंका, संजय अग्रवाल ( नीम का थाना ), महेश पंचलांगिया, अनु मिश्र, आदि की पूर्ण सहभागिता रही। साथ ही महावर वैश्य संघ के सचिव सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश महावर, प्रदीप जयदेवका, सुमेश कुमार गुप्ता, दीपू गुप्ता, मिसेज विनीता गुप्ता के साथ अन्य सदस्यगण की उपस्थिति एवं सहयोगिता सराहनीय रही। ज्ञात रहे की इस छेत्र में इन संस्थाओं का यह प्रथम प्रयास था जो अति सराहनीय एवं स्थानीय लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक रहा। यह सारी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य तुलस्यान ( चीकू ) ने दी।