रानीगंज–: खांद्रा में कविता पाठ, साहित्यिक परिचर्चा और समाचार पत्र एवं पुस्तक प्रकाशन कार्यक्रम आयोजित किया गया.। इस दौरान वरिष्ठ कवि चंदन भट्टाचार्य ने पत्रिका “साग्निक” 38वां वर्ष और साग्निक देव की नई कविता पुस्तक “का लोकार्पण किया. इस दिन हैशटैग पदावली”। इस मौके पर शिक्षक कवि अरुण दान, कुंतल दास, राबिन पाल, अरुण दास, श्यामल बाग्दी, मल्लिका चक्रवर्ती बंद्योपाध्याय, शर्मिष्ठा बंद्योपाध्याय समेत अन्य ने कविताएं सुनाईं।इसके अलावा छंदबद्ध गौरी दास ने कविताएं सुनाकर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। कहानी का वाचन सौरव बनर्जी एवं चंदन भट्टाचार्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन कवि साग्निक देव ने किया।