जलपाईगुड़ी,11 दिसंबर । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को गाजलडोबा में 109 करोड़ रूपए की लागत से बने सस्पेंशन ब्रिज का वर्चुअल उद्घाटन किया है। मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट स्थित तरूण संघ मैदान में आयोजित सभा मंच से नवनिर्मित सस्पेंशन ब्रिज का उद्घाटन किया।
इसके अलावा जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।
दरअसल, जिले के राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा में ‘भोरेर आलो’ मेगा पर्यटन केंद्र बनाया जा रहा है। जिसे मुख्यमंत्री के सपनों का प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। राज्य सरकार ने गाजलडोबा के पर्यटन केंद्र को सजाने के लिए सस्पेंशन ब्रिज बनाने की पहल की थी। सिडनी के हार्बर ब्रिज के तर्ज पर गाजलडोबा में सस्पेंशन ब्रिज चार साल से बनाया जा रहा था। ब्रिज के निर्माण में लगभग 109 करोड़ रूपए की लागत आई है। आज मुख्यमंत्री ने इस ब्रिज का उद्घाटन किया। उदघाटन के बाद ब्रिज आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।