जलपाईगुड़ी, 11 दिसंबर। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बानरहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को ब्लॉक अस्पताल बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार को बानरहाट सभा मंच से कही।
दरअसल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल की सात दिवसीय दौरे पर है। अपने दौरे के दौरान रविवार को मुख्यमत्री ने अलीपुरद्वार में सेवा वितरण कार्यक्रम में शिरकत की थी। वहीं, सोमवार को जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट में एक जनसभा को संबोधित की। सभा मंच से लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बानरहाट में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिसे 30 बिस्तरों वाला ब्लॉक अस्पताल बनाया जाएगा। घोषणा के बाद बानरहाट के लोगों ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि बानरहाट और धुपगुड़ी में एक फायर स्टेशन स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए मुख्य सचिव को कह दिया गया है। इसके साथ ही ममता ने कहा कि राजवंशियों की शिक्षा के लिए कई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाए गए है।
चौथा महानंदा पुल बनकर तैयार हो गया है। देवी चौधुरानी मंदिर और जलपेस मंदिर को अनुदान दिया गया है।
मंच से ममता ने केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 100 दिन के काम का सात हजार करोड़ रुपये रोक दिए गए है। यह हमारा अधिकार है। मैं अपने अधिकार की मांग में प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाऊंगा।