कोलकाता, 1 फरवरी। बड़ाबाजार परमार्थ की ओर से भंडारा चौक में मौनी अमावस्या पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन प्रकाश जाजोदिया, अध्यक्ष संजय मजेजी ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। नवीन संगानेरिया, लालू गौरीसरिया, संजय अग्रवाल का सहयोग रहा। संस्थापक सचिव नागेश सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग से प्रतिमाह अमावस्या पर भंडारे का आयोजन होता है। कार्यक्रम की सफल बनाने में गोपाल ओझा, नगीना खैरवार, नारद सोनकर, गुड्डू खान, कुणाल चतुर्वेदी, मुमताज अंसारी, लाला शर्मा, अजय खैरवार, अनिता खैरवार, सरस्वती माली, शम्भू दास की अहम भूमिका ही।