कुल्टी/आसनसोल।आसनसोल के कुल्टी थाने के चौरांगी फाड़ी में बुधवार माकपा द्वरा आसनसोल नगर निगम के वार्ड 16 की विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के बिषय में मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि वार्ड नंबर 16 बिकास के नाम पर सिर्फ लोगो को ठगा गया है। वार्ड में अभी भी लोग झुग्गी – झोपड़ी में रह रहे है। ग्रामीणों को कही जाने के लिये राष्ट्रीय राज्यमार्ग को बिना हाई मास्क लाइट के क्रॉस करना पड़ता है जिसके कारण ग्रामीण दुर्घटना की चपेट में आ जाते है, घायलों के परिवारों को मुआवजे के रूप में जो पैसा दिया जाना चाहिए, उस पैसे से कुछ असामाजिक लोग अपनी जेब भर रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को ध्यान में रखते हुए आज एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसपर जल्द ध्यान देना आवश्यक है।