75 वें अमृत महोत्सव आयोजन समिति चितरंजन ने किया आयोजन
चितरंजन (संवाददाता) भारत सेवा आश्रम संघ और मिलन मंदिरों के क्षेत्रीय प्रमुख स्वामी तत्वोज्ञानानंद जी महाराज ने बांग्ला भाषा में प्रकाशित स्वस्तिका पत्रिका के विशेषांक का सोमवार संध्या विमोचन किया। 75 वें अमृत महोत्सव आयोजन समिति चितरंजन शाखा के द्वारा रेल नगरी में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में संघ से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने कहा कि या पूरे देशवासियों के लिए गौरव की बात है कि हम लोगों को इसी बहाने देश का और समाज का सेवा करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस पत्रिका के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और स्वाधीनता सेनानियों के सम्मान को लेकर विशेष आलेख प्रस्तुत किया गया है।इस मौके पर जानकारी दी गई कि आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा देशभर में स्वाधीनता आंदोलन में बहुमूल्य योगदान देने वाले वैसे लोगों की तलाश पूरी की जा रही है जिन्होंने बहुमूल्य योगदान देने के बाद भी राष्ट्र उन्हें भूल चुका है। ऐसे महान आदर्श पुरुषों और महिलाओं की तलाश कर उन्हें उचित सम्मान और गौरव से सम्मानित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे कई महान पुरुषों को तलाश कर उसे समाज में सम्मान दिलाया गया।