आसनसोल (संवाददाता)-आसनसोल नगर निगम चुनाव के लिए टीएमसी की तरफ से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो चुकी है और सभी जी जान से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। आसनसोल के 50 नंबर वार्ड से टीएमसी ने इस बार फिर से अभिजीत घटक को चुनावी मैदान में उतारा है। अभिजीत घटक पिछले तीन बार से यहां चुनाव जीत रहे हैं।अभिजीत घटक ने पत्रकारों से कहा कि उनके वार्ड में हाइड्रेंन का मामला फंसा पड़ा है। इसके लिए रेलवे की तरफ से एनओसी नहीं मिल रहा है। एनओसी मिलने से हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा। रानीगंज बल्लभपुर पेपर मिल का मामला के बारे मे अभिजीत घटक ने कहा कि प्रबंधन से जो बैठक कर एग्रीमेंट साइन हुए हैं उसके आधार पर ही एरियर और इंक्रीमेंट सभी श्रमिकों को दिए जाएंगे। प्रबंधन इससे पीछे नहीं हट सकता है। श्री घटक ने कहा की विरोधी दल का काम है आरोप लगाना लेकिन यह सच नहीं है टीएमसी के राज में सभी को लोकतंत्र का अधिकार दिया गया है इसीलिए सभी देखो अपना मतदान करते हैं।कोरोना महामारी के बारे में बतलाया की लोगों को सतर्क होने की आवश्यकता है हालांकि कोरोना नियम को वोट के दौरान पूरी तरह से लागू किया जाएगा 2 गज की दूरी मास्क,सैनिटाइजर लोगों के बीच बांटे जाएंगे ताकि लोग खुद की रक्षा कर पाए। मेयर के रेस में उनका नाम सामने आ रहा है यह बात पत्रकारों के द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि अगर आलाकमान मुझे यह दायित्व देगा तो मैं अपना दायित्व बखूबी निभाउंगा।