आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण समिति के अभिजीत सामंता का तर्नसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण समिति के अभिजीत सामंता का तबादला कर नदिया जिले के कल्याणी प्रखंड का शासक नियुक्त किया गया। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण समिति के दुर्गापुर कार्यालय में अभिजीत सामंता का विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से आसनसोल विकास प्राधिकरण के चेयरमैन व रानीगंज विधायक तापस बनर्जी, प्रभारी मुख्य अधिशासी अधिकारी आईएएस डॉ आकांक्षा भास्कर, एईओ मांनस पंडा ने गिफ्ट, फूलों का गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोर्ड के सभी अधिकारी व स्टाफ उपस्थित थे।
