कोलकाता, 31 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मंगलवार शाम राज्य पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राज्य पुलिस के प्रोविजनिंग डिपार्टमेंट के डीजीपी आईपीएस विवेक सहाय को होमगार्ड का डीजी बनाया गया है। जबकि नटराजन रमेश बाबू को इकोनामिक ऑफेंस विंग के डायरेक्टर के पद से हटाकर उन्हें प्रोविजनिंग का एडीजी नियुक्त कर दिया गया है। इसी तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पसंदीदा आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को सीआईएफ के एडीजी के पद से हटाकर इकोनामिक ऑफेंस विंग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। जबकि आईपीएस अजय नंद को टेलीकम्युनिकेशन के एडीजी के पद से हटकर सीआईएफ में एडीजी बनाया गया है।

