आसनसोल। आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले सभी पूजा पंडालों के तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है। इसी दौरान आसनसोल शनिवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों की टीम ने आसनसोल के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर पंडालों के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त ने एक उच्च स्तरीय टीम के द्वारा आसनसोल के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा कर पूजा पंडालों के प्रवेश द्वार एवं निकासी द्वार,अग्निशमन यंत्र सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और साथ ही पूजा आयोजकों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान अतिरिक्त पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी साथ ही ट्रैफिक से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने के लिए ट्रैफिक विभाग के द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं।