कैनिंग, 16 सितंबर । जिले के महातीर्थ गंगासागर स्थित कपिलमुनि मंदिर के तट पर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम शनिवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस उत्सव को केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय तटीय अनुसंधान केंद्र के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के छात्र, क्षेत्र के आम लोग, कलकत्ता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय के अधिकारी उपस्थित थे। गंगासागर का तटीय क्षेत्र जहां हमेशा भीड़ लगी रहती है इसे साफ-सुथरा रखने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।