कोलकाता, 28 अगस्त । बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में सबसे दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं दी है। सोमवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, “बधाई हो नीरज चोपड़ा।
आज बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनने पर पूरे देश को आप पर गर्व है।
मैं आपके सभी भावी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देती हूं।”