आसनसोल। कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाला ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग 24-25 अगस्त को छत्तीसगढ़ के रायपुर में संपन्न हुई।
जिसमें देश के 27 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लेकर देशभर के व्यापारियों के व्यापार में टेक्नोलॉजी के जरिए किस प्रकार से वृद्धि की जा सकती है, पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य के लिए रणनीति तय की गई। कैट के छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष अमर परवानी के नेतृत्व में दो दिवसीय मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतीय एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने व्यवसाय विकास में सोशल मीडिया का उपयोग, मौजूदा व्यापार का उन्नयन, आधुनिकीकरण और डिजिटलीकारण, सरकार द्वारा प्रचारित व्यापार में बीआईएस और अन्य मानकों की भूमिका, युवाओं को पारिवारिक व्यापार में बनाए रखना, जीएसटी, खाद सुरक्षा अधिनियम और राष्ट्रीय अभियान के लिए आक्रामक रणनीति पर काम करने पर भी विस्तार में बातचीत हुई।
इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन अग्रवाल, दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष विपिन आहूजा, राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल भी विशेष रूप से मौजूद थे।