चिरकुंडा।कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के बुढ़िया खाद समीप स्थित कुमारधुबी फिजिकल कल्चर क्लब ( माला बाबू बगान) के मुख्य गेट समीप क्लब के चारो तरफ के गेट को चोरो ने गैस कटर के सहारे काट कर चोरी कर लिया। घटना बुधवार 16 अगस्त की देर रात की बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिन पूर्व क्लब के पीछे की तरफ की खिड़की तोड़कर चोरों ने अंदर के सभी लोहे के सामान को चोरी कर लिया गया था । यह काम पास के ही कुछ युवकों द्वारा किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि कुछ ही दिन पूर्व बुढ़िया खाद के किनारे लोहे के बने बड़े-बड़े पानी टंकी को चोरी कर लिया गया है। चोरो का मनोबल इतना बढ़ गया कि लगातार घटने को अंजाम दे रहा है।
आज क्लब के अंदर के सारे सामान के साथ बाहर की चारदीवारी का मुख्य गेट भी चुरा ले गया। वही क्लब परिसर में लगे लोहे के पाइप को भी काट लिया गया । इस घटना के बाद से आसपास के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।वही इस घटना की सूचना पर कुमारधुबी पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।