चिरकुंडा। चिरकुंडा क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानो व स्कूलो में स्वतंत्तता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया व कई स्कूलों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।
चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी बिनोद कर्मकार,चिरकुंडा थाना में प्रभारी सुनिल सिंह,कुमारधुबी स्टेशन में मनोज कुमार,जीआरपी कुमारधुबी पीपी में राकेश कुमार,पीडबलूडी कार्यालय में मनीष कुमार,विद्धुत विभाग चिरकुंडा कार्यालय में सुशील मंडल,झारखंड रिफेक्ट्री मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन कार्यालय में ललन सिंह,अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर में प्रकाश गढ़याण,स्वामी विवेकानंद स्कूल में संजिव साव व विवेक सिंह,मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा शाखा कार्यालय में अध्यक्ष मंजू अग्रवाल,एसजीडी मोडर्न स्कूल व प्राइमरी केम्पस में प्रधानाचार्य जुबीन बोस,लोयला स्कूल में अमातुष कुजूर,गुरूनानक मिशन स्कूल में हरदेव सिंह रखराय,एससीपी आरपी वोमेंस कालेज में दीपा प्रसाद,जेकेआरआर इंटर स्कूल में केके मिश्रा,नंदलाल इंस्टिच्यूसन में नीतिश पटवारी,अंबेदकर चौक पर डबलू बाउरी,तालडांगा हाउसिंग कालोनी स्थित आवासीय कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश चंद्र झा ने झंडोत्तोलन किया।