बराकर । आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत कुल्टी ब्लॉक के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर उद्घाटन निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने किया । इस दौरान सर्वप्रथम बराकर शहर के वार्ड नंबर 69 स्थित मकोडिया पाड़ा में मेयर ने नारियल फोड़कर सड़क निर्माण कार्य उद्घाटन किया । इसके पश्चात वार्ड नंबर 67 के बेगुनिया डाक बंगला मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी गली तथा लखियाबाद सड़क निर्माण का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । इस अवसर पर उनके साथ उपमेयर वसीमउल हक एम एम आईसी इंद्रानी मिश्रा, बोरो चेयरमैन चैतन्य माजी, वार्ड पार्षद टुंपा चौधरी, पार्षद जोगा मंडल, पार्षद अशोक पासवान उपस्थित थे । इसके उपरांत बराकर मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक भवन के ढलाई के लिए मेयर उपाध्याय ने वार्ड पार्षद टुंपा चौधरी को निर्देश दिया कि इस भवन के काम की भी रूपरेखा जल्द से जल्द तैयारी करें । इस अवसर पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम के वार्डों में सड़क निर्माण को लेकर दस लाख रूपया आवंटित किया गया है । ताकि उन रुपयों से वार्ड के सड़कों का निर्माण किया जा सके । इस अवसर पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता रोबिन लायक, कुल्टी ब्लॉक टीएमसी के युवा अध्यक्ष विमान दत्ता, पूर्व एम एम आईसी मीर हासिम, पूर्व पार्षद पप्पू सिंह, नागा मुखर्जी, अली हुसैन मुन्ना, अब्दुल बारीक, राजा चौधरी, वसीम अंसारी, एजाज अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।