रानीगंज / पूर्वांचल आनंद फाउंडेशन सेलटर ऑफ अर्बन होमलेस सेंटर में भाजपा नेत्री सुनीता कयाल ने खाद्य सामग्री वितरण की। हॉरलिक्स ,बिस्कुट एवं अन्य सामग्रियां प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना प्रत्येक लोगों का धर्म है वह भी हमारे समाज के अंग है उन्हें कभी उपेक्षित ना समझे उनकी मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़ा रहे दो पल उनके चेहरे पर खुशियां लाने का प्रयास करें यही सच्ची समाज सेवा है एवं मुझे ऐसे कार्यों में काफी सुकून मिलता है। इस मौके पर उन्होंने कुछ पल उनके साथ बिताए एवं उनके सुख दुख की बातें सुनी एवं उन्हें हौसला दिया।