चिरकुंडा। मारवाड़ी युवा मंच चिरकुंडा व राउंड टेबल आसनसोल के द्वारा रविवार की सुबह छोटे-छोटे बच्चों के बीच कांवर यात्रा का आयोजन किया गया।कांवर यात्रा में छोटे-छोटे बच्चों के साथ कई युवा वर्ग व उनके परिजन भी उपस्थित थे।इस अवसर पर बच्चों व युवाओं को बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक एवं सनातन धर्म की जानकारी दी गई।चिरकुंडा नीचे बाजार स्थित बराकर नदी छठ घाट से लेकर उपर बाजार शिव मंदिर तक कांवर यात्रा का आयोजन किया गया। आयोजकों द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के बीच कांवर एवं बोल बम के केसरिया वस्त्र का वितरण किया गया। जिसे बच्चे पहन कर व नदी से कलश में जल भरकर पैदल खाली पैर बोल बम के नारे लगाते हुए चिरकुंडा के शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। पूरा चिरकुंडा क्षेत्र बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा।वहीं मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के आयोजक मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व राउंड टेबल के अध्यक्ष आकाश बंसल ने कहा कि आज बच्चे अपने संस्कार संस्कृति और धर्म से दूर होते जा रहे हैं इन्हें इनकी जानकारी हो इसी उद्देश्य के साथ इस संकेतिक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर प्रणव गढ़याण,पंकज अग्रवाल,प्रतीक चौधरी,विपुल शर्मा,तुषार अग्रवाल,मोहित गढ़याण तथा राउंड टेबल के आकाश बंसल, अनुराग गढ़याण,अंकित अग्रवाल,अभिषेक गढ़याण,उमंग अग्रवाल,राहुल खरकिया आदि थे।