बराकर । बराकर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम का त्यौहार बड़े ही धूमधाम के साथ अखाड़ा व ताजिया निकालकर मनाया गया । इस दौरान सभी लोगों में काफी उत्साह देखा गया । बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान एवं मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर अली हुसैन उर्फ मुन्ना ने सभी गणमान्य अतिथियों को बेच पहनाकर सम्मानित किया । वही सभी अतिथियों को मिठाई भी खिलाया गया । मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग एवं नौजवानों ने मिलकर बराकर सदर अखाड़ा के सदर खलील खान एवं मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सदर अली हुसैन को पगड़ी पहनाया । इस दौरान बराकर स्टेशन रोड में बराकर सदर अखाड़ा के अलावा मनबड़िया अखाड़ा जमाली मोहल्ला अखाड़ा करीम डंगाल अखाड़ा अपने-अपने ताजिया लेकर पहुंचे ।जहां स्टेशन रोड के बीचो बीच आरा डगाल में सभी खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब प्रस्तुत किए । बराकर सदर अखाड़ा की ओर से सेवा शिविर लगाकर सभी के लिए ठंडा पानी शरबत चाय बिस्कुट की समुचित व्यवस्था की गई थी तथा चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराया गया था । इस अवसर पर इलाके के जाने-माने समाजसेवी रामबालक शर्मा, टीएमसी नेता रोबिन लायक, पार्षद जोगा मंडल, पार्षद टुंपा चौधरी, पार्षद अशोक पासवान, समाजसेवी राणा मुखर्जी, मनोज शर्मा,देवेंद्र यादव,सुरेंद्र यादव, सुब्रतो भादुड़ी, रामाधार शर्मा, राजा चौधरी, टुन्नी लोहिया, सोनू मुखर्जी,सहित इलाके के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती किया गया था ।