
रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के बोरो दो के चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अंसारी एवं सहायक अभियंता कौशिक सेनगुप्त के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम की टीम ने एक अभियान के तहत रानीगंज बाजार क्षेत्र के ड्रेनों का मुआयना किया। इस दौरान इन्होंने उन दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कही जिन्होंने स्थाई रूप से दुकान के सामने स्लैब लगा कर रखा है। इस दौरान कौशिक सेनगुप्त ने बताया कि बहुत दिनों से देखा जा रहा है कि रानीगंज बाजार इलाके के विशेषकर व्यवसायियों द्वारा अपने दुकान के सामने स्थाई रूप से स्लैब लगाकर पूरी नाली को कवर कर दिए हैं। जिसकी वजह से हमारे सफाई कर्मचारी नालियों की सफाई नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह से बहुत असुविधा हो रही है। बारिश का मौसम भी चल रहा है नाला जाम होगा तथा डेंगू के लारवा इन नालों में पनपेंगे। जिससे डेंगू फैलने का खतरा रहेगा। इन सब चीजों को देखते हुए हम लोगों ने आज एक अभियान चलाया है इसके माध्यम से हम सभी को जागरूक कर रहे हैं कि जो नालियों पर स्थाई स्लैब देकर फिक्स कर रहे हैं वह फिक्स ना कर कर नालियों पर अस्थाई रूप से स्लैब लगाकर रखें। जिससे हमारे सफाई कर्मचारी को नालियों की सफाई करने में सुविधा हो। दुकानदार अगर स्थाई स्लैब को नहीं हटाएंगे तो नगर निगम अभियान चलाकर नालियों पर बने स्लैब को हटा देंगे।
