कोलकाता, 11 जुलाई । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मतदान को केंद्र पर व्यापक हिंसा के बाद मतगणना में भी धांधली के आरोप लगने लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि उसके काउंटिंग एजेंट को कई जगहों पर मतगणना केंद्र के अंदर नहीं घुसने दिया गया है। कई जगहों पर भाजपा के एजेंट को मारा पीटा गया है। पार्टी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि डायमंड हार्बर के फकीर चंद कॉलेज के सामने भाजपा के काउंटिंग एजेंट को मारा पीटा गया है। मौके पर ही पुलिस मौजूद थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि मारपीट कर काउंटिंग एजेंट का आई कार्ड छीन लिया गया। डायमंड हार्बर के विष्णुपुर एक नंबर के भाजपा काउंटिंग एजेंट को मारा पीटा गया है और उसे घुसने नहीं दिया गया। भाजपा समर्थक महिलाओं को भी मारा गया है उनके कपड़े फाड़ दिए गए हैं। स्थानीय भाजपा नेता गोपीनाथ सरदार ने बताया कि तृणमूल के लोग हमले कर रहे हैं और पुलिस भी मददगार है। एजेंट काउंटिंग में शामिल होने के लिए घर से निकले थे तभी उन्हें बाहर ही रोक कर मारा-पीटा गया है। मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में केंद्रीय बलों की सुरक्षा है लेकिन उसके पहले ही मारपीट शुरू हो गई है। इसी तरह से काटोया में भी भाजपा के काउंटिंग एजेंट को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है।
