कोलकाता, 11 जुलाई । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मतदान वाले दिन आठ घंटे के दौरान 18 लोगों को मौत के घाट उतारा गया था। इसके अलावा गत आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर आज तक 40 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच मंगलवार को शुरू हुए मतगणना के साथ ही टकराव शुरू हो गया है। राज्य के बीरभूम और दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। मूल रूप से माकपा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया है। पार्टी के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में जारी बयान में बताया गया है कि बीरभूम जिले में मतगणना केंद्र के बाहर उम्मीदवारों के साथ जब पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे तो उन्हें तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घेरकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर से हमले किए हैं। मतगणना केंद्र से थोड़ी दूरी पर बम लेकर तृणमूल कार्यकर्ता घूम रहे हैं और पुलिस देख कर भी अनदेखा कर रही है। हालांकि मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगी हुई है और केंद्रीय बालों की सुरक्षा है इसलिए गणना में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है। इसी तरह से दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में भी मतगणना केंद्र के बाहर हमले का वीडियो सामने आया है। यहां माकपा ने दावा किया है कि उसके कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधिक तत्व हमला कर रहे हैं।
