कोलकाता, 11 जुलाई । पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गए हैं। शुरुआती आधे घंटे के अंदर पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है। इसमें सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस बाकी दलों से काफी आगे हैं। ग्राम पंचायतों की 174 सीटों के रुझान सामने आए हैं और सभी पर तृणमूल कांग्रेस बाकी दलों से आगे हैं। इसी तरह से पंचायत समिति की 28 सीटों के रुझान में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आगे हैं और जिला परिषद की 20 सीटों पर तृणमूल ने बढ़त बनाए रखा है। भाजपा, माकपा, कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवारों ने अभी तक पोस्टल बैलट में बढ़त हासिल नहीं की है।
